(201) गंदला, मैला, मलिन किस शब्द के पर्यायवाची हैं?
(A) प्रलय
(B) धवल
(C) पंकिल
(D) पामर
उत्तर- (C)
(202) निम्नलिखित में से क्या ''गंगा'' का पर्यायवाची नहीं हैं?
(A) मंदाकिनी
(B) भागीरथी
(C) कालिन्दी
(D) सुरसरिता
उत्तर- (C)
(203) 'अरविन्द' शब्द का पर्यायवाची शब्द बनाइए?
(A) कमल
(B) गुलाब
(C) कल्पवृक्ष
(D) केवड़ा
उत्तर- (A)
(204) 'पराग' का पर्यायवाची शब्द हैं?
(A) सुकुमार
(B) भारती
(C) फूल
(D) सुगन्ध
उत्तर- (D)
(205) 'स्वच्छ' का पर्यायवाची शब्द हैं?
(A) पंकिल
(B) नीरज
(C) नीरद
(D) निर्मल
उत्तर- (D)
(206) 'मार' शब्द का पर्यायवाची हैं?
(A) 'जादू' का
(B) 'स्वर्ग' का
(C) 'अधम' का
(D) 'अनंग' का
उत्तर- (D)
(207) निम्न में से कौन-सा अज्ञानी का पर्याय नहीं हैं?
(A) अज्ञ
(B) भिज्ञ
(C) मूर्ख
(D) अनभिज्ञ
उत्तर- (B)
(208) निम्न में से कौन-सा 'कौमुदी' का पर्यायवाची हैं?
(A) चाँदनी
(B) चन्द्रहास
(C) ज्योति
(D) रोशिनी
उत्तर- (A)
(209) 'सभा' शब्द का पर्यायवाची हैं?
(A) सम्मिलित
(B) परिषद
(C) बैठक
(D) महावर्तन
उत्तर- (A)
(210) निम्न में से एक 'देवता' का पर्यायवाची नहीं हैं?
(A) निर्जर
(B) त्रिदश
(C) किंकर
(D) गीर्वाण
उत्तर- (C)
(211) 'संरचना' शब्द के लिए कौन-सा पर्याय शब्द अनुचित हैं?
(A) विरचित
(B) उद्भावना
(C) यंघटना
(D) रचना विन्यास
उत्तर- (B)
(212) 'अनाज' शब्द का पर्यायवाची हैं?
(A) चाह
(B) शस्य
(C) सलिल
(D) रूपा
उत्तर- (B)
(213) निम्नलिखित में से कौन सा एक 'अनाथ'
एक पर्यायवाची नहीं हैं?
(A) बेसहारा
(B) यतीम
(C) अनाड़ी
(D) निराश्रित
उत्तर- (C)
(214) निम्नलिखित में से 'विचित्र' का पर्यायवाची क्या होगा?
(A) विरुद्ध
(B) प्रतिकूल
(C) विलक्षण
(D) विपरीत
उत्तर- (C)
(215) कौन सा शब्द 'अनीक' का पर्यायवाची हैं?
(A) अर्जुन
(B) सेना
(C) अग्नि
(D) घोड़ा
उत्तर- (B)
(216) आकाश में चंद्रमा चमक रहा है।
रेखांकित शब्द का पर्यायवाची नहीं हैं?
(A) व्योम
(B) गगन
(C) रसाल
(D) नभ
उत्तर- (C)
(217) कौन सा शब्द 'अँधकार' का पर्यायवाची नहीं हैं?
(A) तम
(B) अंधेरा
(C) अमावस्या
(D) तिमिर
उत्तर- (C)
(218) 'खगेश' का पर्यायवाची हैं?
(A) वासुदेव
(B) वाक
(C) वैनतेय
(D) विधु
उत्तर- (C)
(219) 'सोना' का पर्यायवाची हैं?
(A) पन्नग
(B) ललित
(C) चित्ताकर्षक
(D) जातरूप
उत्तर- (D)
(220) 'चिरन्तन' शब्द का पर्यायवाची हैं?
(A) कटु
(B) स्मरणीय
(C) शाश्वत
(D) अंतिम
उत्तर- (C)